कारोबार
रायपुर, 20 अगस्त। रायपुर राउंड टेबल 169 के अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह चण्डहोक और रायपुर लेडीज सर्किल 90 की अध्यक्षा परम चण्डहोक ने बताया कि राउंड टेबल इंडिया की राष्ट्रीय पहल अन्नाधानम के अंतर्गत टेबल और सर्किल द्वारा नवा रायपुर अटल नगर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में ज़रूरतमंदों के लिए 50 किलो राशन जिसमें चावल, दाल, शक्कर, तेल आदि शामिल हैं, दान किया गया।
अध्यक्षा श्रीमती चण्डहोक ने बताया कि कल्पना कीजिये एक ऐसे अस्पताल की जहाँ कोई बिलिंग काउंटर नहीं है, बच्चों के लिए उपचार पूर्ण रूप से नि:शुल्क है, मरीजों और उनके परिजनों के लिए खाना और रहना भी निःशुल्क है। और फिर भी किसी भी संसाधनों और सुविधाओं में किसी तरह की कमी नहीं है। बच्चों को शुद्ध और ताज़ा दूध प्रदान करने गौशाला भी है। यह अस्पताल अपने आप में मानवता का एक उदाहरण है और इसके साथ किसी भी तरह से जुड़ना हमारे लिए सम्मान की बात है।


