कारोबार
राष्ट्रीय पहल गो ग्रीन के अंतर्गत टेबल 169 और सर्किल 90 द्वारा लगाए गए तीस पौधे
20-Aug-2021 4:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 20 अगस्त। रायपुर राउंड टेबल 169 के अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह चण्डहोक और रायपुर लेडीज सर्किल 90 की अध्यक्षा परम चण्डहोक ने बताया कि आज़ादी के तीन रंगों का जश्न मनाने राउंड टेबल इंडिया की राष्ट्रीय पहल गो ग्रीन के तहत उन्होंने 30 पौधे लगवाने का आयोजन किया। इस राष्ट्रीय पहल का यह उनका दूसरा आयोजन है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


