कारोबार
राउंड टेबल 169 और लेडीज सर्किल 90 ने मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस, यह वर्ष भारत और भारतवासियों के जीवन में खुशहाली लाये-चण्डहोक
20-Aug-2021 3:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 20 अगस्त। रायपुर राउंड टेबल 169 के अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह चण्डहोक और रायपुर लेडीज सर्किल 90 की अध्यक्षा परम चण्डहोक ने बताया कि भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को राउंड टेबल और लेडीज सर्किल ने आत्मीयता से मनाया। सभी सदस्यों और बच्चों ने भारतीय पारम्परिक वेशभूषा धारण कर ध्वजारोहण के लिए एकत्रित हुए। सबने राष्ट्रगान गाने के पश्चात अपने परिवारों के साथ समय बिताया और देश की प्रगति और उन्नति पर चर्चा की। अध्यक्षा श्रीमती चण्डहोक ने कामना की कि यह वर्ष भारत और भारतवासियों के जीवन में खुशहाली लाये।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


