कारोबार

राज्य खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड में ध्वजारोहण, स्वदेशी बढ़ावा, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, महिला सशक्तिकरण की दिशा में बोर्ड प्रयासरत-अध्यक्ष
20-Aug-2021 3:22 PM
राज्य खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड में ध्वजारोहण, स्वदेशी बढ़ावा, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, महिला सशक्तिकरण की दिशा में बोर्ड प्रयासरत-अध्यक्ष

रायपुर, 20 अगस्त। छत्तीसगढ़ राज्य खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हम संकल्प लेते हैं कि हर क्षण छत्तीसगढ़वासियों और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए समर्पित रहेंगे। प्रबंध संचालक रेखा शुक्ला एवं सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

श्री तिवारी ने यह भी बताया कि ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए बोर्ड द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण विषम परिस्थितियों में भी बोर्ड द्वारा हजारों परिवारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराना हमारी उपलब्धि है। स्वदेशी को बढ़ावा, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, और सुदृढ़ीकरण की दिशा में बोर्ड द्वारा निरंतर कार्य किये जा रहे हैं।


अन्य पोस्ट