कारोबार
रायपुर, 20 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव-स्वतंत्रता दिवस, कृति ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में धूम-धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि मनमोहन अग्रवाल, कॉलेज के चेयरमैन राजेश अग्रवाल, निर्देशक अभिषेक अग्रवाल, ग्रुप सीईओ सुमित श्रीवास्तव एवं अकैडमिक डायरेक्टर डॉ बीसी जैन ने ध्वज फहराया। एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राष्ट्रगान गाया गया। निर्देशक श्री अभिषेक अग्रवाल ने आज़ादी के अर्थ पर चर्चा की और हमें प्रचुर पुष्टिकर परिवेश प्रदान करने वाली और हमारा पालन-पोषण करने वाली शक्ति के रूप में मातृभूमि की कल्पना करते हुए, आज के परिदृश्य में इसकी प्रासंगिकता को रेखांकित किया।
चेयरमैन राजेश अग्रवाल ने युवाओं से आव्हान किया कि शिक्षा के साथ समाज निर्माण मे भी ध्यान दें। मुख्यातिथि मनमोहन अग्रावल ने छात्रों की ऊर्जा को सही दिशा देने की बात कही साथ ही उन्होंने कृति ग्रुप को साधुवाद दिया क्योंकि उन्होंने कैरोना काल मे अपनी लीक से हटकर अपने हॉस्टल को अस्पताल मे बदलकर कैरोना मरीजो के निशुल्क इलाज का इन्तिजाम किया। छात्राओ ने देश भक्ति से जुड़े गानों में डांस कर दर्शकों में नई ऊर्जा संचालित की। ग्रुप सीईओ सुमित श्रीवास्तव ने अथितियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन अंजना प्रसाद ने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रुचि पांडे ने किया।


