कारोबार

स्वतंत्रता दिवस पर चेम्बर भवन में ध्वजारोहण
20-Aug-2021 2:25 PM
स्वतंत्रता दिवस पर चेम्बर भवन में ध्वजारोहण

रायपुर, 20 अगस्त। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि 75 वां स्वतंत्रता दिवस पर चेम्बर कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम पूजा-अर्चना कर भारत माता एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर में माल्यार्पण, गुलाल व पुष्प अर्पित किया गया। श्री पारवानी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

श्री पारवानी ने बताया कि ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान एवं भारत माता का जयघोष किया गया एवं सभी पदाधिकारियों, व्यापारी सदस्यों एवं उद्योगपति बंधुओं को राष्ट्रीय  पर्व स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। चेम्बर सलाहकार, कार्यकारी अध्यक्ष, मंत्री, कार्यकारिणी सदस्य, रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसिएशन, दी रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ लि., थोक किराना व्यापारी संघ गुढिय़ारी, छत्तीसगढ़ पान व्यापारी संघ, जीवन बीमा मार्ग व्यापारी संघ, बीरगांव व्यापारी संघ सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट