कारोबार
रायपुर, 20 अगस्त। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि सेन्ट्रल जीएसटी में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी का सम्मान किया गया।
श्री दोशी ने बताया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जीएसटी, कर राजस्व अनुपालन के क्षेत्र में कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा दिए गये उल्लेखनीय और महत्वपूर्ण योगदान के लिए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड केंद्रीय माल एवं सेवाकर तथा केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय रायपुर के प्रधान आयुक्त बी.बी. महापात्रा ने सम्मान किया।
श्री दोशी ने बताया कि कैट पदाधिकारी एवं जीएसटी विभाग के अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, दीपक बल्लेवार, शंकर बजाज, जीएसटी ऑडिट कमिश्नर श्री अजय, एडिशनल कमिश्नर आरके सिंह, आईआरएस श्रवण कुमार बंसल, नेम सिंह एवं श्री राजीव सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


