कारोबार

साइकिलिंग-पौधरोपण कर आरसीसी-सी3 ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, माँ रेणुका पशु आश्रय स्थल में मूक पशुओं की सेवा भी की
20-Aug-2021 10:59 AM
साइकिलिंग-पौधरोपण कर आरसीसी-सी3 ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, माँ रेणुका पशु आश्रय स्थल में मूक पशुओं की सेवा भी की

रायपुर, 20 अगस्त। रायपुर साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष आनंद मानिकपुरी ने बताया कि आजादी के 75वें वर्ष महोत्सव को शानदार बनाने के लिए रायपुर साइकिलिंग क्लब और C3 छत्तीसगढ़ साइक्लिंग क्लब के 25 सदस्यों का दल रायपुर के अलग अलग जगहों से निकल कर मंदिर हसौद में स्थित मां रेणुका पशु आश्रय स्थल पहुंचा। ये ऐसी जगह है जंहा पर रेणुका सोनवणे मूक प्राणियों की निस्वार्थ सेवा में रमी हुई हैं। हम लोगों के द्वारा जमा की हुई राशि और कुछ सदस्यों के द्वारा लाया हुआ पशुओं का भोजन उन्हें देकर इस काम को और प्रोत्साहित किया गया। हम सबने वहां पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश भी दिया। आजादी के पर्व को सार्थकता भी प्रदान हुई। आनंद मानिक, भार्गव आएंगर, अनुपमा तिवारी, जगत डनसेना, हर्ष त्रिपाठी, गौरव इंग्ले, रघुवेन्द्र साहू मुख्य रूप से इस कार्यक्रम का हिस्सा थे।


अन्य पोस्ट