कारोबार

एनएमडीसी ने मनाया आजादी के 75 वर्ष का उत्सव
20-Aug-2021 10:47 AM
एनएमडीसी ने मनाया आजादी के 75 वर्ष का उत्सव

रायपुर, 20 अगस्त। एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुमित देब ने बताया कि भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक नवरत्न कम्पनी एनएमडीसी ने अपने मुख्यालय तथा सभी परियोजनाओ में भारत की स्वतंत्रता  के 75 वें वर्ष का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। श्री देब ने एनएमडीसी ने मुख्यालय में वारिष्ठतम कर्मचारी ए. शंकरैया के साथ ध्वजारोहण किया। कार्यात्मक निदेशक पी.के. सतपथी, निदेशक (उत्पादन), अमिताभ मुखर्जी, निदेशक (वित्त) आलोक कुमार मेहता, निदेशक (वाणिज्य) सोमनाथ नंदी, निदेशक (तकनीकी) तथा समस्त कर्मचारी उपस्थित थे। आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के शारीरिक दूरी के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया गया।

श्री देब ने बताया कि भारत ने कोविड-19 के विरुद्ध मजबूती से संघर्ष किया है, ओलंपिक 2020 में शानदार प्रदर्शन किया है तथा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में स्वदेशी एवं स्वराज के सिद्धांतों का सम्मान कर रहा है। स्वतंत्र भारत के 75 वर्ष को मनाने के लिए भारत सरकार ने स्वतंत्रता संग्राम की याद में 75 सप्ताह के आजादी के अमृत महोत्सव का प्रारंभ किया है। मैं गौरवपूर्ण आप सबको हमारे राष्ट्र के इतिहास एवं विरासत का सम्मान करने वाले इस आंदोलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूँ। उन्होंने राष्ट्र के निर्माण में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के योगदान तथा विपरीत परिस्थितियों में भी दृढ़ता का प्रदर्शन करते हुए प्रदान की गई सेवा का भी उल्लेख किया।


अन्य पोस्ट