कारोबार

अग्रसेन महाविद्यालय में वृक्ष-मित्र दिवस आयोजित, पेड़-पौधों के संरक्षण का सभी ने लिया संकल्प
19-Aug-2021 4:16 PM
अग्रसेन महाविद्यालय में वृक्ष-मित्र दिवस आयोजित, पेड़-पौधों के संरक्षण का सभी ने लिया संकल्प

रायपुर, 19 अगस्त। अग्रसेन महाविद्यालय वृक्ष मित्र दिवस मनाया गया। समस्त प्राध्यापकों और उपस्थित विद्यार्थियों ने मिलकर पौधे लगाकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति कोषाध्यक्ष अजय दानी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में पर्यावरण की स्थिति जिस तरह से प्रभावित हो रही है, उसमें हम सभी को पेड़-पौधों के संरक्षण के प्रति विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है। प्राचार्य डॉ. युलेंद्र कुमार राजपूत ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में पर्यावरण और प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष प्रयास किये जाते हैं।

उन्होंने बताया कि इससे विद्यार्थियों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करने में मदद मिलती हैं। एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. अमित अग्रवाल ने भी युवाओं को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए ऐसे प्रयासों की जरुरत बताई। अतिथियों, सभी संकायों के विभागाध्यक्षों और राष्ट्रीय सेवा योजना के केडेटों ने पौधों के संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम प्रभारी प्रो. राहुल तिवारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के केडेटों के साथ मिलकर पौधों के रोपण की व्यवस्था की, ताकि इन्हें सुरक्षित तरीके से बड़ा किया जा सके।


अन्य पोस्ट