कारोबार
आजादी का अमृत महोत्सव पर सिपेट रायपुर द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन
19-Aug-2021 3:29 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 19 अगस्त। भारत की आजादी के 75वें वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज़ादी का अमृत महोत्सव अभियान की शुरूआत की है। महोत्सव के पीछे भारत की आजादी के 75 साल का जश्न 15 अगस्त, 2022 से 75 सप्ताह पहले शुरू करने और स्वतंत्रता दिवस 2023 तक विस्तारित करने का विचार किया है। पूरे भारत देश में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा किया गया। रायपुर केंद्र निदेशक एवं प्रमुख श्री बीपी पात्र ने बताया कि फिट रहना उतना मुश्किल काम नहीं है जितना कुछ लोगों को लगता है। थोड़े से नियम व परिश्रम से हमेशा स्वस्थ रहा जा सकता है। समस्त कार्मिकों ने सिपेट रायपुर संस्थान, उरकुरा से यातायात थाना, भनपुरी तक लगभग 4 किलोमीटर दौड़ लगाकर फिट इंडिया का सन्देश दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


