कारोबार
रायपुर, 19 अगस्त। सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ़ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी अध्ययन, शोध, विकास एवं औद्योगिक तकनीक उन्नयन के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान है। रसायन व उर्वरक मंत्रालय एवं रसायन व पेट्रो रसायन विभाग, भारत सरकार के अंतर्गत सम्पूर्ण देश में संस्थान विशिष्टता से संचालित है। छत्तीसगढ़ में सिपेट के दो केंद्र स्थापित है जिसमें राजधानी रायपुर और ऊर्जा राजधानी कोरबा सम्मिलित हैं।
सिपेट में मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग, अवधि 2 वर्ष, डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम अवधि 3 वर्ष तथा डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम अवधि 3 वर्ष हेतु प्रवेश प्रारंभ है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित है। पाठ्यक्रम रोजगार मूलक है जिसमें शासकीय, अर्ध शासकीय, निजी क्षेत्र में रोजगार, स्वरोजगार व स्वयं के उद्योग की स्थापना भी सम्मिलित है। भविष्य में प्लास्टिक, पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। उपरोक्त पाठ्यक्रमों को इस आधार पर भी मूर्तरूप दिया गया है। विस्तृत जानकारी हेतु सिपेट रायपुर शाखा में मुलाकात कर के या वेबसाइट पर भी प्राप्त किया जा सकता है।


