कारोबार
सीआईआई नर्सिंग एक्सीलेंस अवार्ड से बालको मेडिकल सेंटर सम्मानित
19-Aug-2021 1:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 19 अगस्त। नया रायपुर में एक प्रमुख कैंसर अस्पताल, बाल्को मेडिकल सेंटर के नर्सिंग विभाग को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपने स्वैच्छिक प्रयासों, प्रतिबद्धता और अमूल्य योगदान के लिए मान्यता दी गई है। महामारी के दौरान समाज के प्रति नर्सों, कोरोना योद्धाओं द्वारा किए गए असाधारण योगदान को सीआईआई ने स्वीकारा।
सभी ने दिन-रात कोरोना से लडऩे के लिए अथक प्रयास किया था। बालको मेडिकल सेंटर छत्तीसगढ़ का एकमात्र अस्पताल है जिसे नर्सिंग उत्कृष्टता पुरस्कार मिला है। महामारी के दौरान राष्ट्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए बालको मेडिकल सेंटर कोरोना का मुकाबला करने में सबसे आगे रहा है। यह कोरोना परीक्षण के लिए आरटी-पीसीआर ट्रूनेट प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाला राज्य का पहला निजी अस्पताल था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


