कारोबार

कलिंगा विवि में ऑनलाइन अकादमिक प्रतियोगिता, अर्थशास्त्री प्रो. अमर्त्य सेन शोध प्रतिष्ठान स्थापित
19-Aug-2021 11:19 AM
कलिंगा विवि में ऑनलाइन अकादमिक प्रतियोगिता, अर्थशास्त्री प्रो. अमर्त्य सेन शोध प्रतिष्ठान स्थापित

रायपुर, 19 अगस्त। कलिंगा विश्वविद्यालय मध्य भारत के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से एक है जहां विद्यार्थियों को विभिन्न शोध और नवीन गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। विश्वविद्यालय ने भारतीय अर्थशास्त्री, दार्शनिक प्रो. अमृत्य सेन शोध प्रतिष्ठान की स्थापना की है। कलिंगा विश्वविद्यालय अनुसंधान, शिक्षा और सार्वजनिक जुड़ाव के माध्यम से समाज के हित के लिए कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए 3 दिवसीय ऑनलाइन अकादमिक प्रतियोगिता का आयोजन किया। 2 दिवसीय ऑनलाइन बिजनेस केस स्टडी कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य उद्देश्य विभिन्न परिस्थितियों में विश्लेषणात्मक और महत्वपूर्ण क्षमता को विकसित करना था। विभिन्न मामलों के अध्ययन के संबंध में अन्य विद्यार्थियों और निर्णायकों के समक्ष अपना विचार प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। 10 से अधिक टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और केस स्टडी पद्धति सीखने पर अपना ध्यान केंद्रित पाया।
 
डाॅ. परितोष दुबे तथा कोमल गुप्ता, प्रध्यापिका वाणिज्य और प्रबंधन संकाय ने समापन सत्र के दौरान परिणाम घोषित किया जिसमें प्रथम स्थान में निशांत कश्यप और सानिया देवांगन की टीम, द्वितीय स्थान में प्रीति वर्मा, दीक्षिता सांगा, प्रिया सिन्हा और श्रद्धा एवं तृतीय स्थान में ईशा यादव, कल्पना नेताम और ज्योति शाह विजेता रहे। कोमल गुप्ता ने बताया कि शिक्षण केस स्टडी तकनीक का उपयोग समय के आधार पर आवश्यक है क्योंकि यह विद्यार्थियों को कॉर्पोरेट जगत के लिए तैयार करने में सक्षम बनाता है।

तीसरे एवं अंतिम दिन रचनात्मकता विकसित करने के उद्देश्य से पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रोफेसर अमर्त्य सेन की पुस्तकों पर अपने विचार रखे। मूल्यांकन प्रभावी संचार और विचारों की मौलिकता पर आधारित था। निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रथम स्थान पर कला एवं मानविकीय संकाय के बीए पंचम सेमेस्टर के आयुश पाल रहे। द्वितीय स्थान पर वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय के बीबीए तृतीय सेमेस्टर की सानिया देवांगन और तृतीय स्थान बीकाॅम (बैंकिंग व वित्त) पंचम सेमेस्टर के कौस्तुभ सिंह ने प्राप्त किया।


अन्य पोस्ट