कारोबार
रायपुर, 19 अगस्त। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर मैट्स यूनिवर्सिटी के समाज कार्य विभाग एवं विश्व युवक केंद्र, नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वेबीनार में विषय विशेषज्ञों ने बताया कि राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। युवा देश के भविष्य के भी निर्माणकर्ता होते हैं। देश के विकास का सशक्त आधार युवा वर्ग होता है। खानपान में बदलाव मानव एवं पर्यावरण के सशक्तिकरण में युवा नवाचार विषय पर आयोजित इस वेबीनार में मुख्य वक्ता विश्व युवक केंद्र नई दिल्ली के मुख्य नियंत्रक श्री उदय शंकर सिंह, विशिष्ट वक्ता विश्व युवक केंद्र नई दिल्ली के कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार राय और विषय विशेषज्ञ के रूप में डायटीशियन मनवित कोहली ऑनलाइन उपस्थित थीं।
श्री सिंह ने बताया कि देश का भविष्य युवाओं पर ही निर्भर करता है। युवा समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं। व्यवहार ही हमारी पूंजी है। पश्चिमी संस्कृति के कारण आज भारत की कला और संस्कृति में उल्लेखनीय बदलाव आए हैं। संतुलित आहार लेने से युवा पीढ़ी शक्ति सम्पन्न होंगे और आदर्श व्यवहार की क्रांति पूरे विश्व में प्रसारित करेंगे। डायटीशियन मनवित कोहली ने भोजन के मन पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर अपने विचार रखे। जैसा भोजन हम लेते हैं वैसे ही विचार आते हैं। सुश्री कोहली ने बताया कि संतुलित आहार, नियमित मेडिटेशन और व्यायाम से युवा पीढ़ी भारत के भविष्य निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। विशिष्ट वक्ता श्री राय ने बताया कि युवाओं को साथ लेकर प्रकृति के साथ आवश्यक समंजस्य बैठाने की आवश्यकता है।
मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. केपी यादव ने बताया कि विश्व में भारत युवाओं के मामले में पांचवे स्थान पर है। जहां बढ़ती जनसंख्या से उपजी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसका हल युवा वर्ग ही निकाल सकता है। युवा ही राष्ट्र का निर्माणकर्ता हैं। वे सजग होकर अपने कार्यों का निर्वहन करें। मैट्स यूनिवर्सिटी ने गरीब बच्चों के शिक्षा के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। इस मौके पर उन्होंने युवाओं की डाइटिंग समस्या और स्ट्रीट फूड पर भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. कृष्ण कुमार तिवारी ने किया। मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति गजराज पगारिया, महानिदेशक प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो. के.पी. यादव, उप कुलपति डॉ. दीपिका ढांढ, कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा ने इस आयोजन की सराहना करते हुए युवाओं को शुभकामनाएं दीं। आभार प्रदर्शन डॉ. परविंदर कौर ने किया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने में आईटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ज्ञानेश श्रीवास्तव और सहायक प्राध्यापक अमित कुमार साहू, वैभव शर्मा ने विशेष सहयोग प्रदान किया।


