कारोबार

मैट्स विवि फ़ैशन डिजाइनिंग विभाग में थीम बेस्ड आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता
19-Aug-2021 10:13 AM
मैट्स विवि फ़ैशन डिजाइनिंग विभाग में थीम बेस्ड आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता

रायपुर, 19 अगस्त। मैट्स विश्वविद्यालय के फैशन डिजाइनिंग विभाग में थीम बेस्ड आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर छुपी कला, रचनात्मकता और इनोवेशन करने की क्षमता को पहचानने और उसका सदुपयोग करने का था। विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सावन के महीने में रंगों का एक खास महत्व होता है उन रंगों का उपयोग करके एक कलाकार किस प्रकार की कृति को उकेर सकता है। रंगों के प्रति बच्चों में ज्ञान बढ़ाने के लिए एक प्रतियोगिता के रूप में बच्चों को प्रेरित किया गया ताकि क्रिएटिविटी के माध्यम से वो अपनी कला में करियर की संभावनाओ को तलाश सके।

इस समय रंगों का उचित उपयोग एवं महत्व सभी क्षेत्रों में जरूरी हो गया है। कार्यक्रम को रुचिपूर्ण बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण समय, नियम और कानून निर्धारित किया गया था। सभी प्रतिभागियों को निर्धारित नियम और थीम जैसे की 1. Covid19’s impact on people, 2. Yoga and meditation, 3. Nature’s Beauty, 4. Technology and We और 5. United Globe के अंतर्गत अपनी क्रिएटिविटी एवं प्रतिभा को दर्शाने का मौका दिया गया और सभी प्रतिभागियों ने अनुशासन का पालन किया और प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक सम्पन्न किया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फैशन डिजाइनिंग की द्वितीय वर्ष की छात्रा पायल सिंग राजपूत, द्वितीय स्थान शबीना अंजुम एवं तृतीय स्थान साक्षी पटेल को निर्णायक प्रीति भट्ट, शिव कुमार एवं मो॰ शाहिद के द्वारा घोषित किया गया। उन्होंने विजेताओं एवं समस्त प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिया और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष देते हुए इस महामारी के समय हमेशा मास्क लगाने और घर पर ही रहने और सुरक्षित रहने को कहा।

मैट्स यूनिवर्सिटी क़े कुलपति गजराज पगारिया ने बताया कि भारत के इतिहास से लेकर आजतक, कला ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। विद्यार्थियों को आर्ट और पेंटिंग के प्रति रुचि बनाए रखने कहा। उप कुलपति प्रोफेसर केपी यादव ने आर्ट और कला की दुनिया मे नये अवसरों के बारे अवगत कराया। कपड़ों एवं घर को रिडेकोरेट करने से लेकर ब्रिज या अन्य हैवी व बड़े प्रोजेक्ट्स पर भी अपनी कलात्मकता को उकेरता है।

विभागाध्यक्ष परविंदर कौर ने फैशन और इनटिरियर डिजाइन में आर्ट और पेंटिंग की आवश्यकता को बताते हुए कहा कि इस क्षेत्र में सफलता के लिए सबसे जरूरी है आपका कल्पनाशील होना। इसके अलावा आपको पेंट, कलर्स, टोन्स, हाइलाइट व आर्ट के बारे में भी नॉलेज होनी चाहिए। आपको कलर्स के शेड्स व उनकी मिक्सिंग की जानकारी भी होनी चाहिए।


अन्य पोस्ट