कारोबार
रायपुर, 14 अगस्त। जेसीआई रायपुर केपिटल की जेसीरेट विंग व्दारा सावन की मस्तियाँ का आयोजन किया गया जिसमें 30 लोगों ने भाग लिया। पीआरओ अंजू तालेड़ा ने बताया कि सावन को देखते हुए हमने यह आयोजन किया एवं रेनबों-लहरियां थीम रखा। सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सावन की मस्तियाँ में में आकर्षक झूला बनाया गया, साथ ही सावन के गीत गाये गये, फन, डांस व तंबोला भी खिलाया गया।
श्रीमती तालेड़ा ने बताया कि सावन की मस्तियाँ का मुख्य आकर्षण सावन का झूला था, जिसमें प्रथम कृति जैन व सेकंड सुनीता केडिया था। एक अन्य गेम रसीला केला में शीतल जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व तृतीय गेम दिल की घंटी में प्रथम स्थान सोनू ओस्तवाल व व्दितीय स्थान जेसीरेट चेयर पर्सन निशा चोपड़ा को मिला। सावन क्वीन का अवार्ड पायल जैन को दिया गया व बेस्ट इंट्रो का अवार्ड जेसीरेट सुनीता केडिया को दिया गया।
श्रीमती तालेड़ा ने बताया कि कार्यक्रम निर्देशक जेसीरेट अंजू तालेड़ा एवं नेहा जैन जेसीरेट थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेसीरेट इंचार्ज सीए जेसी प्रणय बुरड थे। अध्यक्षा निशा चोपड़ा, नेहा जैन, सोनू ओसवाल, वाणी बुरड़, शीतल लुनिया, रूपल गोहिल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।


