कारोबार

अमेजऩ-क्लाउडटेल अनैतिक साझेदारी खात्मे की घोषणा ई कॉमर्स पसंदीदा विक्रेता मॉड्यूल-कैट
12-Aug-2021 1:52 PM
अमेजऩ-क्लाउडटेल अनैतिक साझेदारी खात्मे की घोषणा ई कॉमर्स पसंदीदा विक्रेता मॉड्यूल-कैट

रायपुर, 12 अगस्त। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन,  कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिय़ा प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि अमेजऩ और नारायण मूर्ति की कैटारमन के बीच संयुक्त उद्यम को समाप्त करने की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा भारत के ई-कॉमर्स व्यवसाय को पारदर्शी, निष्पक्ष और तटस्थ व्यापार बनाने के लिए किये गए ठोस प्रयासों का परिणाम है।

श्री पारवानी ने बताया कि अब यह स्पष्ट हो चुका है की भारत में अब ई कॉमर्स में नियमों एवं कानूनों का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस समझौते के ख़त्म होने की घोषणा के बाद भी क्लाउडटेल, जो कि  कैटामारन की एक कम्पनी है, अमेज़ॅन पर विक्रेता होने के नाते जांच के दायरे से बच नहीं सकती है। 

श्री पारवानी ने बताया कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग जब जल्द ही अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट की जांच करेगा तो उसमें क्लॉउडेल की भी जांच होना अनिवार्य है। कैट ने पिछले 2 वर्षों सेअधिक समय से विदेशी निवेश वाली ई-कॉमर्स कंपनियों के नियम एवं कानूनों के उल्लंघन के खिलाफ एक राष्ट्रीय आंदोलन का चला रहा है।

श्री पारवानी और श्री दोशी ने बताया कि अमेज़ॅन के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अमेजऩ का ही एक पसंदीदा विक्रेता के रूप में क्लाउडटेल इस बात का एक उत्कृष्ट उदाहरण है कि कैसे अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट और अन्य कंपनियां प्राप्त ऑर्डर को उनके अपने पसंदीदा विक्रेताओं को देती हैं। 


अन्य पोस्ट