कारोबार

आईटीएम युनिवर्सिटी में 7 दिवसीय आजादी के अमृत ऑनलाइन महोत्सव
12-Aug-2021 1:50 PM
आईटीएम युनिवर्सिटी में 7 दिवसीय आजादी के अमृत ऑनलाइन महोत्सव

रायपुर, 12 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नया रायपुर स्थित आईटीएम यूनिवर्सिटी में सातदिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम अनसंग हीरो के चौथे दिन बस्तर के वीर क्रांतिकारी गुंडाधुर के देश की आज़ादी में अमूल्य योगदानों को याद किया गया। 

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए आईटीएम यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर डॉ. विकास सिंह ने बताया कि राष्ट्र की आजादी के 75 वर्ष होने पर सम्पूर्ण राष्ट्र में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में यहाँ आईटीएम यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं के लिए अनसंग हीरो कार्यक्रम हो रहा हैं। छत्तीसगढ़ से जुड़े विस्मृत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमिका और शहादत की संपूर्ण जानकारी देने रोजाना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत करते हैं। 


अन्य पोस्ट