कारोबार

लाइफवर्थ हॉस्पिटल में संपूर्ण पोस्ट कोरोना केयर उपलब्ध
12-Aug-2021 1:49 PM
लाइफवर्थ हॉस्पिटल में संपूर्ण पोस्ट कोरोना केयर उपलब्ध

रायपुर, 12 अगस्त। लाईफवर्थ हॉस्पीटल में पोस्ट कोविड केयर की संपूर्ण सुविधा उपलब्ध है। यह जानकारी देते लाइफवर्थ हॉस्पीटल के डायरेटर डॉ. जवाहर अग्रवाल ने बताया कि हमारे हॉस्पीटल में पोस्ट कोविड परामर्श की सुविधा जिसमें: थकान, जोड़ो में दर्द/छाती में दर्द, स्मृति, एकाग्रता या नींद की समस्या, मांसपेशियों में दर्द या सिरदर्द (हैडेक), अवसाद या चिंता, शारीरिक व मानसिक गतिविधियों के बाद बिगड़े हुए लक्षण, दिल की तेज धड़कन होना, सांस फूलना, पोस्ट कोविड डायबिटीक (शुगर), शुगर का स्तर अचानक बढ़ जाना आदि सुविधा उपलब्ध हैं। 

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि पोस्ट कोविड व पोस्ट वैसीनेटेड के बाद अपना इम्युनिटी स्तर जानने के लिए कोविड एंटीबॉडी टेस्ट मात्र 850/- रू. में कराएं, कोरोना आरटी-पीसीआर टेस्ट एवं डेल्टा वेरियंट टेस्ट कराएं और 6 घंटे में रिपोर्ट पाएं या अतिरित शुल्क देकर घर बैठे आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने की सुविधा भी उपलब्ध है।


अन्य पोस्ट