कारोबार

कैट का एक व्यापारी एक पेड़ अभियान, रत्ना कोल्ड स्टोरेज में वृहत वृक्षारोपण
12-Aug-2021 1:48 PM
कैट का एक व्यापारी एक पेड़ अभियान, रत्ना कोल्ड स्टोरेज में वृहत वृक्षारोपण

रायपुर, 12 अगस्त। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिय़ा प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि  8 अगस्त को कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा एक व्यापारी एक पेड़ अभियान के तहत रत्ना कोल्ड़ स्टोरेज गुमा में वृहत वृक्षारोपण किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी थे।  कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक सिंह एवं एसोसियेशन के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। 

श्री पारवानी ने बताया कि ऑक्सीभारत जैसे राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत बड़े पैमाने पर देश के सभी राज्यों के विभिन्न शहरों के बाग-बगीचे, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल एवं अन्य सार्वजानिक स्थलों पर व्यापारियों द्वारा बड़े पैमाने पर स्मृति वन भी स्थापित किये जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि जिसमें व्यापारी अपने परिवारों के दिवंगत हो चुके लोगों की स्मृति में एक साथ सौ से अधिक पौधे लगाएंगे और उनकी देखभाल भी करेंगे जिससे यह पौधे विकसित होकर बड़े वृक्ष का रूप लेंगे और न केवल पर्यावरण को संरक्षित करेंगे बल्कि ऑक्सीजन के प्रवाह की भी वृद्धि करेंगे। 


अन्य पोस्ट