कारोबार

बच्चों की तुतलाहट दूर करने अभाअस द्वारा तीन दिवसीय नि:शुल्क शिविर
06-Aug-2021 2:39 PM
बच्चों की तुतलाहट दूर करने अभाअस द्वारा तीन दिवसीय नि:शुल्क शिविर

रायपुर, 6 अगस्त। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छग प्रदेश इकाई, आंचलिक अग्रवाल महासभा एवं अग्रवाल सभा बसना, सराईपाली एवं सारंगढ़ के सहयोग से बच्चों की तुतलाहट को ठीक करने तीन नि:शुल्क शिविर के अंतर्गत बसना में 4 दिन, सरायपाली में 3 दिन और  सारंगढ़ में 2 दिन में 66 बच्चों को लाभ मिला। ट्यूटर सत्यनारायण मित्तल ने रायपुर से आकर तीनों शिविर में निशुल्क अपनी सेवा दी।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष संतोष अग्रवाल एवं राष्ट्रीय मंत्री परमानंद जैन ने बताया कि सत्यनारायण मित्तल ने रोज 12 घंटे लगातार स्पीच थेरेपी से बच्चों के तोतलाने की समस्या का निदान किया। बच्चों एवं अभिभावकों ने खुशी जाहिर की। बसना, पिथौरा, साकरा, बरमकेला, सरिया, रायगढ़, महासमुंद, सरायपाली इत्यादि से आए बच्चों ने हिस्सा लिया। श्री अग्रवाल ने बताया कि कैंप जारी रहेगा तथा निकट भविष्य में विधवा-विधुर परिचय सम्मेलन का आयोजन रायपुर में किया जाएगा।


अन्य पोस्ट