कारोबार

रायपुर, 6 अगस्त। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में जेम्स एंड ज्वेलरी पर 3 वर्षीय जेमोलॉजिकल पाठ्यक्रम आगामी शिक्षा सत्र से शुरु हो जाएगा। प्रथम में डिप्लोमा, द्वितीय में एडवांस डिप्लोमा और तीसरे वर्ष में बी. वीओसी डिग्री प्रदान की जाएगी। छात्रों को कटिंग, पॉलिशिंग, डिजाइनिंग और जेम्स एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री पर जानकारी दी जाएगी।
श्री मालू ने बताया कि उन्होंने इसके लिए काफी लंबे समय संघर्ष किया। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 50 लाख का अनुदान से जारी किया है। 10+2 के छात्र एडमिशन ले सकते हैं। समय-समय पर उन्हें ज्वेलरी दुकानों में प्रशिक्षिण के लिए भेजा जाएगा और बुलावे पर उन्हें वहां नौकरी के लिए भी भेजा जाएगा। स्किल डेवलपमेंट के तहत स्किल कॉमपोनेंट क्रेडिट में प्रथम वर्ष में 60, द्वितीय वर्ष में 72 और तृतीय वर्ष में 108 को लाभ दिया जाएगा। इसी तरह जनरल एजुकेशन में प्रथम वर्ष में 24, द्वितीय वर्ष में 48 और तृतीय वर्ष में 72 विद्यार्थी इसका लाभ मिलेगा।
श्री मालू ने बताया कि स्थानीय युवा-युवतियों को रोजगार मिलेगा और राज्य में उपलब्ध खनिज संपदाओं की खोज भी हो सकेगी। कटिंग और पॉलिशिंग के साथ ज्वेलरी डिजाइनिंग का छत्तीसगढ़ में हब तैयार होगा और इस तरह पूरे विश्व के मानचित्र छत्तीसगढ़ अंकित हो जाएगा।