कारोबार

वीआईटी-एपी ने कोविड प्रभावित छात्रों को 62 लाख की छात्रवृत्ति की पेशकश की
05-Aug-2021 5:23 PM
 वीआईटी-एपी ने कोविड प्रभावित छात्रों को 62 लाख की छात्रवृत्ति की पेशकश की

भुनेश्वर, 5 अगस्त। वीआईटी-एपी के संस्थापक चांसलर डॉ. जी. विश्वनाथन ने कोविड-19 में जिन 25 छात्रों ने अपने माता-पिता को खो दिया है, उनके लिए 100 प्रतिशत शुल्क माफी की घोषणा की है एवं छात्रवृत्ति के रूप में 62 लाख रूपये देने की घोषणा वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए  की है। ये 25 छात्र विभिन्न इंजिनियरिंग एवं गैर इंजिनियरिंग संकाय से हैं।

कोविड की पहली लहर के दौरान वीआईटी-एपी ने संगरोध केंद्र के लिए भवन की पेशकश की और कोविड के खिलाफ लड़ाई में सरकार के प्रयासों की सहायता के लिए दो चरणों (25 लाख + 50 लाख) में एपी ने सीएम राहत कोष में 75 लाख का दान दिया।

‘‘वीआईपी-एपी को उम्मीद है कि ऐसे छात्रों को वित्तीय कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा और वे समय पर अपना अध्ययन पूरा कर पाएंगे’’। डॉ. एस.वी. कोटा रेड्डी कुलपति, वीआईटी-एपी विश्वविद्यालय ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा।


अन्य पोस्ट