कारोबार
झुमा साहा को मैट्स विवि द्वारा पीएचडी
05-Aug-2021 2:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 5 अगस्त। मैट्स विश्वविद्यालय द्वारा मैनेजमेंट स्टडीज एवं रिसर्च फैकल्टी के अतंर्गत झुमा साहा को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। प्रबंधन विषय मे ं शोध कार्य के लिए इस संस्थान के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने इम्पलाईज परफारमेंस विथ रिफरेंस टू स्टील इण्डस्ट्रीज ऑफ रायपुर के उपर शोध कार्य किया।
मैट्स के सहा. प्रो. डॉ. संजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में शोध कार्य सम्पन्न किया। झूमा साहा ने इसका श्रेय अपने पति सपन कुमार साहा एवं परिवार के सदस्यों को दिया। उनकी उपलब्धि के लिए औद्योगिक स्वास्थय एवं सुरक्षा छ.ग.शासन के अलाव अनेक स्टील उद्योगों ने भी बधाई दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे