कारोबार
मध्य भारत में पहली सफल रोटा ट्रिप्सी एंजियोप्लास्टी सुयश हॉस्पिटल में
05-Aug-2021 2:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 5 अगस्त। सुयश हॉस्पिटल के ह्रदय रोग विभाग ने एक बार फिर जटिल कोरोनरी एंजियोप्लास्टी सफलतापूर्वक किया। मरीज की तीनों नसों में लॉकेज व कैल्शियम की अत्याधिक जमावट की वजह से सीने में दर्द कई दिनों से था। मरीज को मल्टीपल, मायोलोमा नामक एक अन्य बीमारी भी थी और उनकी एक ही किडनी थी। इस वजह से उनका बायपास संभव नही था।
कैल्शियम को तोडऩे के लिए रोटालेशन तकनीक एवं लिथोट्रिप्सी तकनीक के उपयोग को एक साथ पहली बार करने की योजना डॉ. गौरव त्रिपाठी एवं उनकी टीम ने बनाई, ऐसी प्रक्रिया मध्य भारत में पहली बार हुई। प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न करके मरीज को डिस्चार्ज किया गया। सुयश हॉस्पिटल ने विगत तीन वर्षों में ह्रदय रोगों के इलाज में अपनी नाम स्थापित किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे