कारोबार

दिवा 98.4 प्रतिशत के साथ केपीएस की टॉपर, 128 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से ज्यादा
31-Jul-2021 4:26 PM
दिवा 98.4 प्रतिशत के साथ केपीएस की टॉपर, 128 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से ज्यादा

रायपुर, 31 जुलाई। कृष्णा पब्लिक स्कूल, रायपुर रीजऩ के एक्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर आशुतोष एवं प्राचार्या प्रियंका त्रिपाठी ने बताया कि अत्यन्त गर्व की बात है कि बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं में128 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्र्शन दिखाया है। 35 विद्यार्थियों  ने 95 प्रतिशत से उपर अर्जित किया है। उनकी कड़ी मेहनत लगन और समर्पण ने बारहवीं में उनके उत्कृश्ट परिणामों का मार्ग प्रशस्त किया है। 6 विद्यार्थियों ने 100 में 100 अंक प्राप्त किये है। 

स्कूल प्रबंधन ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में 12वीं कक्षा के लिए प्रतिष्ठित परिणाम प्राप्त करने में स्कूल का लगातार दबदबा रहा है। दिवा जयवर 98.4 प्रतिशत के साथ स्कूल टॉपर बनीं। स्कूल प्रबंधन ने हमेशा एक गुणात्मक शैक्षणिक माहौल प्रदान करने के लिए ईमानदारी से प्रयास किया है ताकि वे बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। सभी संकाय सदस्यों ने विषयवार कठिनाइयों को दूर करने के लिए विद्यार्थियों को सलाह देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

स्कूल प्रबंधन ने बताया कि विद्यार्थियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर कृष्णा पब्लिक स्कूल रायपुर की प्रतिष्ठा को गौरवान्वित किया है। सभी प्रशासनिक गणमान्य व्यक्तियों ने राष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त किए गए असाधारण परिणामों के लिए बधाई दी और अपने सम्मान से अवगत कराया। हिनल ठाकुर, तनीषा तिवारी ने साईकोलॅाजी, दिवा जयवर ने गणित, राशि चन्द्राकर ने भौतिक पूजा अरोण ने पेन्टिंग और आयुशी प्रधान ने कम्प्युटर साईन्स में 100 में100 प्राप्त करके स्कूल का नाम गौरावन्वित किया। विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


अन्य पोस्ट