कारोबार

चेम्बर-कैट टीकाकरण, रायपुर आप्टिकल व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन का शत-प्रतिशत टीकाकरण
27-Jul-2021 2:31 PM
चेम्बर-कैट टीकाकरण, रायपुर आप्टिकल व्यापारी  वेलफेयर एसोसिएशन का शत-प्रतिशत टीकाकरण

रायपुर, 27 जुलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ  कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, महामंत्री सुरिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर और कैट के तत्वाधान में पूरे प्रदेश में व्यापारी, उनके परिवार सहित उनके दुकान-संस्थान में कार्यरत कर्मचारी एवं उनके भी परिवारों को शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने हेतु टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी व्यापारी संघों के बीच मेें जाकर वैक्सीनेशन कैम्प लगवाकर 100 प्रतिशत टीकाकरण करवाया जा रहा है। 

चेंबर महामंत्री अजय भसीन के द्वारा रायपुर ऑप्टिकल व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के शत प्रतिशत टीकाकरण के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर रायपुर ऑप्टिकल व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव विक्रांत राठौर, कोषाध्यक्ष अनमोल जैन, अमेरिकन ऑप्टिकल कंपनी से निखिल, एसके ऑप्टिकल से विकास एवं ऐनक ऑप्टिकल से अजय भाई एवं चेम्बर मंत्री जितेन्द्र गोलछा तथा मयंक त्रिपाठी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट