कारोबार
सिटी होंडा के 55 हजार हैप्पी कस्टमर, होंडा सीईओ-एमडी ओगाता शोरूम पहुंचे
24-Jul-2021 4:10 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 24 जुलाई। सिटी होंडा के संचालक कैलाश खेमानी ने बताया कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड के प्रेसिडेंट, सीईओ एवं एमडी अतसुशी ओगाता सान अपने रायपुर प्रवास में रायपुर के नंबर वन होंडा डीलर सिटी होंडा के पचपेड़ी नाका व भाटागांव स्थित शोरूम गए। सिटी होंडा की कार्यप्रणाली को समझा व जमकर तारीफ़ की। इस दौरान अतसुशी ओगाता सान ने डीईएसआई व सर्विस में सिटी होंडा के नंबर वन डीलर होने पर केक काट कर बधाई दी।
श्री खेमानी ने बताया कि सिटी होंडा ने 55 हजार गाडिय़ों की सेल एवं ढाई लाख गाडिय़ों के सर्विस का कीर्तिमान स्थापित किया है। अतसुशी ओगाता सान ने 21 गाडिय़ों की डिलीवरी भी दी। श्री खेमानी के साथ उनके परिवार के सदस्य सुनीता खेमानी और सिमरन खेमानी के साथ-साथ समस्त सिटी होंडा परिवार उपस्थित था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


