कारोबार

रालास मोटर्स में महिन्द्रा बोलेरो नीओ का भव्य लांच, 20 वर्षों से सेल्स-सर्विस में संतुष्ट किया-जुनेजा
17-Jul-2021 1:29 PM
रालास मोटर्स में महिन्द्रा बोलेरो नीओ का भव्य लांच, 20 वर्षों से सेल्स-सर्विस में संतुष्ट किया-जुनेजा

रायपुर, 17 जुलाई। महिंद्र एंड महिंद्रा ने रायपुर के प्रतिष्ठित डीलर रालास मोटर्स में महिंद्रा का नया मॉडल बोलेरो नीओ का छत्तीसगढ़़ हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) एवं रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा के मुख्य आतिथ्य में अनावरण किया गया। फेडरेशन ऑफ़ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल एवं पार्षद आकाश शर्मा (एमआईसी मेम्बर) भी उपस्थित थे। 

रालास मोटर्स के पार्टनर मनीषराज सिंघानिया और ऋषिराज सिंघानिया ने अतिथियों का अभिवादन करते हुए कहा कि महिंद्रा एंड महिंद्रा की बोलेरो ने ग्राहकों के दिलो में दो दशकों से राज किया है। और बहुत समय से ग्राहकों के द्वारा बोलेरो के नये संस्करण का इंतजार किया जा रहा था। उनका इंतजार ख़त्म हुआ।  बोलेरो नियो में एसयूवी की सारी खुबियां हैं। एन 4 वैरिएंट की शुरूआती कीमत 8.48 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गयी है। इसमें द्व॥्रङ्ख्य पावरफुल इंजन, प्रतिष्ठित डिजाइन, लुभावनी प्रदर्शन, महान क्षमता, आरामदायक टेक्नोलॉजी व् उत्कृष्ट सुरक्षा और 7 सीटर, हाईट एडजेस्टेबल ड्राईवर सीट आदि खूबियों के साथ दो प्रकार के वाहन डीजल में स्वचलित संचरण के साथ सुसज्जित हैं।

श्री जुनेजा ने बताया कि महिंद्रा मूलत: भारतीय कम्पनी है जो भारत के भोगोलिक हिसाब से वाहनों का निर्माण कर रही है और देश की अग्रणीय कम्पनी में से एक है। 20 वर्षों से  प्रतिष्ठित डीलर रालस मोटर्स द्वारा प्रदेश के विभिन्न शहरों में उपभोगताओं को सेल्स एंड सर्विस के माध्यम से संतुष्ट किया है। इस नये वाहन के लांच पर शुभकामनाएं देता हूं कि रालस मोटर्स दिन-प्रतिदिन उन्नति के पथ पर अग्रसर हो।   


अन्य पोस्ट