कारोबार
क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त कुमार का कार्यभार ग्रहण
15-Jul-2021 1:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 15 जुलाई। अभिषेक कुमार, क्षेत्रीय भ.नि. आयुक्त-ने क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ में कार्यभार ग्रहण किया। अभिषेक कुमार ने 1999 में भविष्य निधि संगठन में सहायक भविष्य निधि आयुक्त के रूप में अपनी सेवाएं प्रारंभ की थीं। वे संगठन के मुख्यालय, नई दिल्ली सहित मदुरई, कोट्टायम, गुंटूर एवं दुर्गापुर आदि कार्यालयों में अपने योग्य व कुशल नेतृत्व को प्रमाणित कर चुके हैं एवं वर्तमान में क्षेत्रीय कार्यालय, हावड़ा, पश्चिम बंगाल में सेवाएं दे चुके हैं।
श्री कुमार ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ क्षेत्र के भविष्य निधि सदस्यों व पेंशनरों को सहज व सुविधाजनक सुविधाएं प्रदान करना है। राज्य में सभी पात्र श्रमिकों को भविष्य निधि की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्रदान करने हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


