कारोबार
आईआईआईटी और सैमसंग रिसर्च इंस्टीट्यूट के बीच एमओयू
09-Jul-2021 1:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 9 जुलाई। आईआईआईटी-नया रायपुर और सैमसंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, बैंगलोर (एसआरआई-बी) ने पारस्परिक हित के प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में सहयोग करने और औद्योगिक/अनुप्रयोग उन्मुख अनुसंधान और इंजीनियरिंग विकास गतिविधि को आगे बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
सैमसंग ने भारतीय नवाचार इकोसिस्टम को प्रोत्साहित करने और छात्रों में औधौगिक आवश्यकताओं को पूरा करने वाली क्षमता का निर्माण व विकास करने के लिए एक अनूठा उद्योग-अकादमिया कार्यक्रम-सैमसंग प्रिज्म (प्रीपेयरिन्ग एन्ड इन्सपायरिन्ग स्टुडेन्ट माईन्ड्स) प्रारम्भ किया है। कोरिया के बाहर सैमसंग की सबसे बड़ी रिसर्च सुविधा, एसआरआई-बी, सेलुलर फोन, टैबलेट, लैपटॉप, कंप्यूटर और अन्य सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार उत्पादों के लिए सॉफ्टवेयर और अनुप्रयोगों के विकास में कार्यरत है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


