कारोबार

नवनियुक्त झारखंड राज्यपाल बैस को चेम्बर-कैट की बधाई
08-Jul-2021 1:06 PM
नवनियुक्त झारखंड राज्यपाल बैस को चेम्बर-कैट की बधाई

रायपुर, 8 जुलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ  कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कैट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव ने बताया कि उनके साथ-साथ चेम्बर उपाध्यक्ष-हीरानंद माखीजा, नरेंद्र हरचंदानी, चेम्बर मंत्री- राजेन्द्र खटवानी, वरिष्ठ सदस्य-वली मोहम्मद (कांकेर)  ने छत्तीसगढ़ के गौरव रमेश बैस को झारखंड राज्यपाल नियुक्त किये जाने पर आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।  


अन्य पोस्ट