कारोबार

प्राईड परियोजना सोसायटी अविनाश ग्रुप द्वारा हैण्डओवर
08-Jul-2021 1:05 PM
प्राईड परियोजना सोसायटी अविनाश ग्रुप द्वारा हैण्डओवर

रायपुर, 8 जुलाई। छत्तीसगढ़ की विश्वसनीय रियल स्टेट कम्पनी अविनाश ग्रुप के द्वारा अपने बहुचर्चित प्रोजेक्ट अविनाश प्राईड, हीरापुर, रायपुर आवासीय सहकारी व्यमिति मर्यादित सोसायटी को विधिवत रुप से सोसायटी का हैण्डओवर अविनाश गु्रप के डायेरेक्टर अनिल अग्रवाल एवं आपरेशन जीएम घनश्याम कनौजिया द्वारा सम्पुर्ण दस्तावेज के साथ सोसायटी को हैण्ड ओवर किया गया। सोसायटी की ओर से यहा जिम्मेदारी अविनाश प्राईड की अध्यक्षा प्रियंका श्रीवास्तव के पति प्रकाश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष त्रीदिब कुमार पटेल एवं अन्य कार्य कारिणी सदस्यों ने ली। हैण्डओवर की प्रक्रिया सभी की पूर्ण सहमति से सभी दस्तावेजों की सुपूदर्गी के साथ की गई। 


अन्य पोस्ट