कारोबार

दलहन स्टॉक सीमा बढ़ाने चेम्बर का कृषिमंत्री को ज्ञापन
07-Jul-2021 12:50 PM
दलहन स्टॉक सीमा बढ़ाने चेम्बर का कृषिमंत्री को ज्ञापन

रायपुर, 7 जुलाई। छत्तीसगढ़़ चेम्बर ऑफ  कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कैट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा अकस्मात दलहनों पर स्टॉक सीमा लगा दिए जाने से समस्त छत्तीसगढ़ के थोक अनाज व्यापारी एवं दाल मिलर्स में भारी असंतोष है और वे इस फैसले का जबरदस्त विरोध कर रहे हैं। इस सिलसिले में थोक अनाज व्यापारी एवं दाल मिलर्स संगठनों द्वारा छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ  कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को ज्ञापन सौंपा गया। खाद्य मंत्री ने इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

श्री पारवानी ने बताया कि भारतीय उद्योग-व्यापार मंडल के सात करोड़ व्यापारी केन्द्र सरकार एवं खाद्य,उपभोक्ता मामले तथा सावर्जनिक वितरण मंत्रालय की नीतियों एवं निर्णयों का पूरी तरह पालन करते रहे हैं। 14 मई को सरकार ने सभी दलहन व्यापारियों को साप्ताहिक आधार पर अपने स्टॉक की घोषणा करने और सरकारी अधिकारियों से इसका भौतिक सत्यापन का आदेश दिया। तमाम असुविधाओं के बावजूद व्यापारी वर्ग इस आदेश का पालन कर रहा है। अब 2 जुलाई को उपभोक्ता मामले विभाग ने सिर्फ मूंग को छोड़कर अन्य सभी दलहनों पर स्टॉक सीमा तत्काल प्रभाव से लागू करने का फैसला किया जो अप्रत्याशित था। 


अन्य पोस्ट