कारोबार

लौंग इलायची का भव्य उद्घाटन
06-Jul-2021 1:39 PM
लौंग इलायची का भव्य उद्घाटन

रायपुर, 6 जुलाई। बड़े मैट्रो सिटी के तर्ज पर राजधानी रायपुर महानगर में पंडरी मेन रोड स्थित लौंग इलायची स्वीट्स एण्ड स्नैैक्स का भव्य उदघाटन प्रसिद्ध टीवी कलाकार जिज्ञासा सिंह द्वारा किया गया। लौंग इलायची में लग्जरी पैकिंग के साथ प्रसिद्ध मिठाईयां विविध प्रकार के स्नैक्स वेडिंग एव पार्टी प्लानिंग बुल्क ऑडर्स,सेलिब्रटी मैनेजमेंट,प्रीमियम कैटरिंग आदि शामिल है।

संचालक शीतल पोगड़े ने बताया कि अभी से शादियों के लिए बल्क ऑडर आने शुरू हो गए हैं। लौंग इलायची में राजभोग सपंज, गुलाब खीर, पाइनेपल रवा, केसरी पालक, टेपुरा चाट और भी अनेक वैराटियां उपलब्ध हैं।


अन्य पोस्ट