कारोबार

मैक में लीडरशीप ट्रेनिंग
06-Jul-2021 1:38 PM
मैक में लीडरशीप ट्रेनिंग

रायपुर, 6 जुलाई। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज के चेयरमैन राजेश अग्रवाल ने बताया कि मैक में एक शानदार टे्रनिंग का आयोजन जे.सी.आई. रायपुर मैक युनाईटेड के द्वारा युथ के लिए किया गया। कार्यक्रम को शुरू करने की घोषणा मैक युनाईटेड के प्रेसिडेंट जे.सी. स्पर्श लखीना द्वारा किया गया। जेसी आस्था को जे.सी. रूचिका कापसे द्वारा पढ़ा गया। 

श्री अग्रवाल ने बताया कि इस ट्रेनिंग सेशन में प्रशिक्षक ने युथ को लीडरशिप के कई गुण सिखाए जिसमें मुख्य रूप से कम्युनिकेशन स्किल, निर्णय क्षमता, इमोशनल इंटेलिजेंस, जिम्मेदारी की भावना, जुनून के साथ काम करना आदि। आई एम द बेस्ट, टे्रनिंग सेशन अपने आप में ही एक संपूर्ण बेस्ट सेशन था। इस टे्रनिंग प्रोग्राम में युथ को अपने अंदर छुपे हुए, हुनर को एक्टिविटी के माध्यम से बाहर लाने का मौका मिला। 

साथ ही साथ उन्हें अपने आप में सर्वश्रेष्ठ कैसे बने, सिखाया गया। आज के युवाओं को इस तरह के मार्गदर्शन के द्वारा एक संतुलित जीवन जीने का आधार प्राप्त होता है। जब प्रशिक्षक के तौर पर, राजेश अग्रवाल जी जैसे, श्रेष्ठ व्यक्ति मौजूद हो तो कार्यक्रम की गरिमा और महत्व बहुत ही अधिक बढ़ जाती है। युवा उर्जा के स्त्रोत होते है एवं, सही मार्गदर्शन के आधार पर वे अपने जीवन में लक्ष्य तय कर, उसे प्राप्त कर सही दिशा निर्धारित कर सकते है।

इस कार्यक्रम को अटेंड करने के बाद, युथ में एक अलग ही ऊर्जा दिखाई दी। उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया गया और अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने का मार्गदर्शन दिया गया। यह कार्यक्रम महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज के चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल जी एवं प्राचार्य डॉ. ज्योति जनस्वामी जी के मार्गदर्शन में सफल हुआ। इस कार्यक्रम में प्रोग्राम डायरेक्टर के रूप में जे.सी. किरण ठाकुर जी थी। धन्यवाद ज्ञापन सेक्रेटरी जे.सी. प्रेक्षा सोंडागर द्वारा दिया गया।


अन्य पोस्ट