कारोबार

जितेन्द्र गोलछा छत्तीसगढ़ सराफा एसो. महामंत्री बनें
02-Jul-2021 2:24 PM
जितेन्द्र गोलछा छत्तीसगढ़ सराफा एसो. महामंत्री बनें

रायपुर, 2 जुलाई। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल बरडिय़ा ने अपनी कार्यकारिणी व समिति का विस्तार किया है जिसमें जितेन्द्र गोलछा को सहमंत्री नियुक्त किया गया है। जितेन्द्र गोलछा छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के निर्वाचितक प्रदेश मंत्री, कैट के संगठन सचिव, रायपुर सराफा एसोसिएशन के सह सचिव व श्री सुधर्म नवयुवक मंडल के प्रदेश मंत्री हैं। 


अन्य पोस्ट