कारोबार

अग्रसेन महाविद्यालय में सफल रहा टीकाकरण
02-Jul-2021 1:44 PM
अग्रसेन महाविद्यालय में सफल रहा टीकाकरण

रायपुर, 2 जुलाई। कोरोना की रोकथाम के लिए रायपुर नगर निगम द्वारा अग्रसेन महाविद्यालय में आयोजित टीकाकरण काफी सफल रहा है. पहले यहाँ केवल दो दिनों के लिए शिविर लगाया गया था. लेकिन युवाओं के उत्साह और छात्रों की मांग कोदेखते हुए टीका कारन की समय सीमा तीन दिनों के लिए बढ़ा दी गई. इस दौरान हर दिन सौ से ज्यादा लोगों ने टीके लगवाये। 

शिविर में आसपास के वार्ड निवासियों के अलावा अन्य पात्र लोगों को भी साथ कोविड के टीके लगाए गए। इस कार्य में स्थानीय पार्षद जितेन्द्र अग्रवाल ने विशेष भूमिका निभाई और वार्ड के नागरिकों से नि:शुल्क वैक्सीन लगवाने की अपील की। 

वार्ड पार्षद श्री अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन महाविद्यालय के टीकाकरण केंद्र में युवाओं और बड़ी उम्र के लोगों ने समान रूप से उत्साह दिखाते हुए पूरे पांचों दिन इस अभियान का लाभ उठाया और कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई। उन्होंने बताया कि हर दिन सौ से ज्यादा टीके लगाए गए. 26 जून को 61 और 27 जून को 167 टीके लगाये गए। वहीं 28 जून को 128 और 29 जून को 100 टीके लगाए गए।      

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बीते 21 जून से देश के सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन लगाने की घोषणा की थी।  इसके पश्चात पूरे प्रदेश में टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया गया है। 

महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. वी के अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए युवाओं को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करना ही महाविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य था और उस्मेन्ह्म सफल रहे। प्राचार्य डॉक्टर युलेंद्र कुमार राजपूत ने कहा कि महाविद्यालय के    सामाजिक दायित्वों  के परिप्रेक्ष्य में इन्टरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आई.क्यू.ए.सी.) ने इस आयोजन में विशेष प्रयास किया। इसी कड़ी में अग्रसेन महाविद्यालय ने अपने परिसर में टीकाकरण बनवाने की पहल की है। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी अमित अग्रवाल ने इस प्रयास के लिए वार्ड पार्षद को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शैक्षिक और गैर-शैक्षिक स्टाफ ने भी हर दिन अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।


अन्य पोस्ट