कारोबार

रामकृष्ण केयर में लीवर परामर्श ओपीडी 1 जुलाई को, प्रसिद्ध लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. नईम देंगे सेवा
30-Jun-2021 1:25 PM
रामकृष्ण केयर में लीवर परामर्श ओपीडी 1 जुलाई को, प्रसिद्ध लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. नईम देंगे सेवा

रायपुर, 30 जून। देश के प्रसिद्ध लीवर रोग विशेषज्ञ, हैदराबाद के डॉ. मोहम्मद अब्दूल नईम उपलब्ध रहेंगे। पिछले एक दशक में चिकित्सा सुविधाओं के क्षेत्र में असाधारण उन्नति हुई है। अपनी विशिष्ट उपलब्धियों के कारण रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल को अग्रणी स्थान प्राप्त है। अत्याधुनिक कम्प्यूटराइज्ड मशीनों व विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता के कारण इसकी गिनती महानगरों के सर्वसुविधायुक्त बड़े हॉस्पिटल में सम्मिलित है। 

आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं का पूरा लाभ छत्तीसगढ़ के मरीजों को यहां ही मिल सके व उन्हें महानगरों के हॉस्पिटल में होने वाले महंगे इलाज से मुक्ति मिले यही रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल का मुख्य उद्देश्य है। इसी कड़ी में लीवर की जटिल बीमारियों एवं ट्रांसप्लांट के देश के जाने माने हैदराबाद के डॉ. मोहम्मद अब्दुन नईम यहां आयोजित लीवर परामर्श केन्द्र  (ओपीडी) में 1 जुलाई को उपलब्ध रहेंगे। लीवर की बीमारियों की समस्याएं जैसे पेट दर्द, फैटी लीवर, हैपिटाइटिस लीवर, लीवर कैंसर, लीवर ट्रांसप्लांट,  लीवर सिरोसिस, मोटापा,  उल्टी, पीलिया आदि के मरीज परामर्श के लिए रजिस्ट्रेशन मो. 9382226859 पर संपर्क कर सकते हंै।


अन्य पोस्ट