कारोबार
रायपुर, 29 जून। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव सहित कैट के महामंत्री सुरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि 7 दिनों में राजधानी के लगभग 75 एसोसिएशन/संघों द्वारा 43 टीकाकरण केन्द्रों एवं प्रदेश में 150 एसोसियेशनों/संघों द्वारा 70 टीकाकरण केन्द्रों के माध्यम से टीकाकरण किया गया।
श्री पारवानी ने बताया कि 27 जून को राकेश अग्रवाल के नेतृत्व में टाटीबंध व्यापारी संघ, टिकरापारा व्यापारी संघ, व्यापारी संघ बीरगांव, फ्रुट मार्केट व्यापारी संघ , देवेन्द्रनगर मुक्तिधाम बढ़ते कदम आफिस एवं 28 जून को कटोरातालाब व्यापारी संघ, देवेन्द्रनगर के सदस्यों का टीकाकरण किया गया। चेम्बर की योजना के मुताबिक स्वयं व्यापारी, उनका परिवार, उनके कर्मचारी सभी को वैक्सीन लगवाना आवश्यक है।
श्री पारवानी ने बताया कि वैक्सीनेशन ही हमको बचा सकता है, साथ ही साथ प्रत्येक व्यापारी एवं आम नागरिक स्वत: ही मास्क पहनें, शारीरिक दूरी बनाये रखें एवं निश्चित अंतराल में हाथ धोने एवं सेनेटाइज करने की आदत डाल लेवें। सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने एसोसियेशन के सभी सदस्यों एवं आसपास के दुकानदारों और उनके कर्मचारियों एवं आसपास के लोगों भी को वैक्सीन लगवायें।


