कारोबार

डॉ.सुजीत परिहार सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ रायपुर जिला के बने मीडिया प्रभारी
27-Jun-2021 6:26 PM
डॉ.सुजीत परिहार सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ रायपुर जिला के बने मीडिया प्रभारी

रायपुर, 27 जून। भारतीय जनता पार्टी सूचना के अधिकार प्रकोष्ठ रायपुर जिला के जिला संयोजक मंजुल मयंक श्रीवास्तव ने डॉ. सुजीत परिहार को मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया। डॉ. परिहार पेशे से दंत चिकित्सक हैं और जे.सी.आई.रायपुर मेडिको सिटी के सचिव पद पर कार्यरत है। बहुत सारे सामाजिक कार्य में अपनी भागीदारी निरंतर देते रहते है।  पूर्व में कई वर्षों तक उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा में भी कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया है। कोरोना काल में उदगम सामाजिक सेवा संस्थान छ.ग.द्वारा डॉक्टर सुजीत परिहार को कोरोना योद्धा सम्मान 2020 से प्रस्थिति पत्र से सम्मनित किया गया है। डॉ.परिहार अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के प्रदेश प्रवक्ता भी हैं। प्रदेश संयोजक डॉ. विजय शंकर मिश्रा व जिला संयोजक मंजुल मयंक श्रीवास्तव सहित पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और सभी वरिष्ठ नेताओं,पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।


अन्य पोस्ट