कारोबार

चेम्बर-कैट टीकाकरण अभियान का पांचवां दिन, विभिन्न जिलों में व्यापारी-नागरिकों में भारी उत्साह
27-Jun-2021 1:46 PM
चेम्बर-कैट टीकाकरण अभियान का पांचवां दिन, विभिन्न जिलों में व्यापारी-नागरिकों में भारी उत्साह

रायपुर, 27 जून। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ  कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा , कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव सहित कैट के महामंत्री सुरेन्द्र सिंग, कैट के प्रदेश मिडिया प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (छ.ग.चेप्टर) के तत्वाधान में आज लगभग 20 एसोसियेशन/संघों द्वारा 15 टीकाकरण केन्द्रों के माध्यम से टीकाकरण किया गया। 

श्री पारवानी ने बताया कि जिसमें शीतला चौक व्यापारी संघ, महादेवघाट रोड व्यापारी संघ, व्यापारी संघ बीरगांव, औषधि वाटिका डूमरतराई, रायपुर आयरन एंड स्टील टे्रडर्स एसोसिएशन, लालगंगा शापिंग माल, मिलेनियम प्लाजा, बबला कांपलेक्स व्यापारी संघ, दी रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ पंडरी, रायपुर आटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन , जेसीबी शो रूम, टाटीबंध, जीके होंडा,तेलीबांधा, फाफाडीह व्यापारी संघ, श्रीराम होजियरी एंड रेडिमेड मार्केट,पंडरी, रामसागरपारा/स्टेशन रोड/जनक बाड़ा/मिल मशीनरी/गंज बांसटाल/तेलघानी नाका रोड व्यापारी संघ/रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन लायन्स क्लब, इंडस्ट्रीयल एरिया, रविभवन व्यापारी संघ,शंकरनगर थोक एवं फुटकर व्यापारी संघ के सदस्यों का टीकाकरण किया गया।

श्री पारवानी ने बताया कि चेम्बर एवं कैट (छ.ग.चेप्टर) के लगातार प्रयास से रायपुर जिला एवं राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जिलों में व्यापारीगण एवं आम नागरिक टीकाकरण के प्रति बहुत ही उत्साहित है, जिससे प्रतिदिन टीकाकरण केन्द्र में लगातार भीड़ बढऩे के साथ ही टीकाकरण केन्द्रों की भी संख्या में वृद्धि हो रही है। इसके साथ ही रोजाना अलग-अलग शहर भी इस टीकाकरण अभियान में जुड़ते जा रहे हैं।


अन्य पोस्ट