कारोबार

अविनाश ग्रुप की प्रॉपर्टी लेने का अभी सही अवसर-सिंघानिया
27-Jun-2021 1:45 PM
अविनाश ग्रुप की प्रॉपर्टी लेने का अभी सही अवसर-सिंघानिया

रायपुर, 27 जून। अविनाश ग्रुप के प्रबंध संचालक आनंद सिंघानिया ने बताया कि बाजार अब कोरोना के दूसरे लहर से बाहर निकल चुका है साथ ही बढ़ती मंहगाई ने अपने पैर सभी क्षेत्रों में पसारे है रियल इस्टेट प्रॉपर्टी भी अब इससे अछूता नहीं रहा हैै। पिछले कुछ दिनों में देखे तो सीमेंट, लोहा, टाईल्स, वायर्स, बाथ फिटिंग्स सभी में 20 से 25 प्रतिशत की कीमतों में वृद्धि हुई है यह स्पष्ट संकेत है कि जल्द ही यह मूल्य वृद्धि सभी तरह की प्रॉपर्टी के दामों को भी तेजी से बढ़ेगी। 

श्री सिंघानिया ने बताया कि ऐसे समय में अविनाश गु्रप एक मात्र ऑप्शन है जो आपको आपकी लागत के अनुरूप प्लाट, घर, दुकान आदि किफायती मूल्यों पर सर्वोत्तम कंस्ट्रक्शन के साथ उपलब्ध कराता है। अविनाश गु्रप हमेशा से ही ग्राहकों की पहली पसंद रहा है, प्रॉपर्टी लेने के लिए क्योंकि यहां सभी की जरूरतों के अनुसार हर बजट के लिए प्रॉपर्टी उपलब्ध है, क्योंकि अब बाजार में महंगाई तेजी से बढ़ रही है अविनाश गु्रप भी अपनी सभी प्रॉपर्टी पर 1 जुलाई से अपने दामों में वृद्धि कर रहा है। अगर आप प्रॉपर्टी लेने की सोच रहे हैं तो जल्द से जल्द मूल्य वृद्धि के पहले ही अपनी पसंद की प्रॉपर्टी बुक करवाये।


अन्य पोस्ट