कारोबार

आईआईआईटी में करियर मार्गदर्शन कार्यशाला
27-Jun-2021 1:45 PM
आईआईआईटी में करियर मार्गदर्शन कार्यशाला

रायपुर, 27 जून। आईआईआईटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार हरीश कुमार ने बताया कि आईआईआईटी में महामारी के कारण दर्पण कार्यशाला इस वर्ष विलम्ब से आयोजित की गयी और दिसंबर 2020 में संस्थान में शामिल हुए सभी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 24-26 जून, 2021 को ऑनलाइन आयोजित की गयी। 

श्री कुमार ने बताया कि कार्यशाला प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को स्वयम की ताकत तथा रुचियां पहचानने और अपनी क्षमता अनुसार अवसरों का पीछा कर सफल पेशेवर बनने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है। प्रत्येक विद्यार्थी को आत्मनिरीक्षण के लिए निर्देशित किया जाता है और अपना प्रेजेंटेशन सदस्यों के सामने प्रस्तुत करने को कहा जाता है।

श्री कुमार ने बताया कि दर्पण आईआईआईटी-एनआर की एक अनूठी पहल है, जो इसके छात्रों को अपने पहले ही वर्ष में अपने पेशेवर करियर की योजना बनाने और फिर अगले तीन वर्षों के लिए अपनी योजनाओं की दिशा में काम करने में सक्षम बनाती है। कार्यशाला छात्रों को उनकी प्रस्तुति, सार्वजनिक बोल-चाल और सॉफ्ट स्किल्स को पैनापन देने में भी मदद करती है। 

डॉ. प्रदीप के सिन्हा, निदेशक, आईआईआईटी-एनआर, का दृढ़ता से मानना हैं कि पेशेवर संस्थानों में विद्यार्थियों द्वारा ब्यतीत चार साल उनके जीवन के सबसे मूल्यवान हिस्सा हैं और इसलिए उन्हें संस्थान में रहने के दौरान सही दिशा में निर्देशित किया जाना चाहिए। इसलिए डॉ. सिन्हा निजी तौर पर विद्यार्थियोंं को वर्कशॉप के दौरान परामर्श देते हैं।  दर्पण कार्यशाला के प्रतिभागी विद्यार्थियों ने व्यक्त किया कि वे कार्यशाला को बहुत उपयोगी पाते हैं और इससे उन्हें अपने बारे में कई चीजों को समझने में मदद मिली है। स्वरूप येओले और कोथा आदित्य ने कहा कि दर्पण के माध्यम से खुद को एक्सप्लोर करके वे काफी रोमांचित थे। 


अन्य पोस्ट