कारोबार

संगवारी ग्रुप द्वारा कोरोना योद्धा संदीप नेताम को सम्मान
27-Jun-2021 1:42 PM
संगवारी ग्रुप द्वारा कोरोना योद्धा संदीप नेताम को सम्मान

रायपुर, 27 जून। संगवारी ग्रुप रायपुर कोरोना वायरस कि इस विपदा की घड़ी में सब के साथ मिलकर उन लोगों को हर संभव सहयोग करने हेतु तत्पर हैं। इस आपदा में कुछ लोगों के द्वारा बनाया गया ये ग्रुप जिसका उदेश्य सामाजिक कार्य करना है जैसे जरूरतमंदों को अनाज वितरण, रक्तदान, दवाइयां, आथिर्क सहायता, कोरोना योद्धाओं का सम्मान इत्यादि।

संगवारी ग्रुप द्वारा संदीप नेताम को कोरोना योद्धा सम्मान दिया गया। संदीप नेताम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मठपुरैना में पदस्थ हैं विगत वर्ष मार्च से आज तक कोरोना संबंधी ड्यूटी निभा रहे हैं। संदीप नेताम ने कांटेक्ट ट्रेसिंग, भोजन व्यवस्था ,कोरोना दवाई किट वितरण आदि कोरोना ड्यूटी संबंधित दायित्व का भली-भांति निर्वहन किया। हैंड सेनीटाइजर, मास्क, मोमेंटो और प्रमाण पत्र, देकर सम्मानित किया गया। इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में सलंग्न संगवारी ग्रुप 4 महिनों से सबको वैक्सीन लेने के लिए प्ररित करता आ रहा है।


अन्य पोस्ट