कारोबार
रायपुर, 26 जून। माहेश्वरी समाज का स्थापना पर्व महेश नवमी का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया। आयोजन के क्रियान्वयन में माहेश्वरी महिला समिति एवं युवा मंडल का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सम्पत काबरा ने बताया कि महेश नवमीं उत्सव की शुरुवात युवा मंडल द्वारा सिटी ब्लड बैंक में रक्तदान के साथ हुआ। इसी दिन युवा मंडल द्वारा ही फेमिली आन लाइन गेम का भी आयोजन किया गया।
महेश नवमीं के अवसर पर सभा द्वारा प्रात: माहेश्वरी भवन, डूंडा में आराध्य भगवान महेश का श्रृंगार, अभिषेक व आरती की गई। जिसके संयोजक गोपाल बजाज थे। आरती के पश्चात भवन परिसर में ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पौधों नीम, बादाम, पीपल, मुनगा, कदंब आदी का वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के संयोजक आलोक झंवर एवं सूरज प्रकाश राठी थे।
इसी अवसर पर माहेश्वरी महिला समिति द्वारा माहेश्वरी भवन के लिए 3 रेफ्रिजरेटर भेंट किए गए। रिक्शा व आटो चालकों, कर्मचारियों, पथिकों को धर्मेन्द्र राठी के संयोजकत्व में शारदा चौक एवं बस स्टैंड पंडरी में मास्क वितरण किया गया।


