कारोबार

चेम्बर-कैट टीकाकरण का सफल चौथा दिन
26-Jun-2021 5:58 PM
चेम्बर-कैट टीकाकरण का सफल चौथा दिन

रायपुर, 26 जून। चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव सहित कैट के महामंत्री सुरेन्द्र सिंह, कैट के प्रदेश मिडिया प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ  कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स  (छ.ग.चेप्टर) के तत्वाधान में आज लगभग 15 एसोसिएशन/संघों द्वारा 6 टीकाकरण केन्द्रों के माध्यम से टीकाकरण किया गया। 

श्री पारवानी ने बताया कि मार्बल एंड टाईल्स एसोसिएशन, एम.जी.रोड, हार्डवेयर एंड पेंट्स एसो., गुरूनानक चौक व्या.संघ, रामसागरपारा, स्टेशन रोड, जनक बाड़ा, मिल मशीनरी, गंज बांसटाल, तेलघानी नाका रोड  व्यापारी संघ, रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसिएशन, कार एसेसरीज एसोसिएशन, रायपुर सायकल एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ बैटरी एसोसिएशन, दी रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ पंडरी, रायपुर बारदाना व्यापारी संघ गंजपारा, रविभवन व्यापारी संघ के सदस्यों ने टीकाकरण अभियान में व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर टीकाकरण में हिस्सा लिया।

श्री पारवानी ने सभी दुकानदारों से अपील की है वे कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यापार करें एवं उनके दुकान-संस्थान में आने वाले ग्राहकों को भी प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करवाना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही मार्केट में अनाउंसमेंट के जरिए डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, वैक्सीन लगवाना आदि की सूचनाएं देने का प्रयास आवश्यक रूप से करें।


अन्य पोस्ट