कारोबार

8 बजे तक व्यापार अनुमति, कैट का सीएम को आभार
26-Jun-2021 5:57 PM
8 बजे तक व्यापार अनुमति, कैट का सीएम को आभार

रायपुर, 26 जून। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन,  कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिय़ा प्रभारी संजय चौबे बताया कि राजधानी रायपुर में कलेक्टर सौरभ कुमार ने आदेश जारी करते हुए लॉक-डाउन में छूट प्रदान की है। 

यह मांग कैट सीजी चैप्टर के  प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने जिला प्रशासन से की थी जिस पर प्रशासन ने फैसला लेते हुए अब रविवार को भी लॉकडाउन में छूट प्रदान करते हुए व्यापारी हित को ध्यान में रखकर सभी व्यापार को रात्रि 8 बजे तक खुलने की छूट प्रदान की है। 

कैट सीजी चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद देते हुए लगातार व्यापारी हित मे फैसले लेने के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होनें जिला प्रशासन को भी धन्यवाद दिया।  उन्होंने आगे कहा कि कैट सी.जी. चैप्टर ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया कि स्वयं दुकानदार, उनके कर्मचारी एवं उनके ग्राहक मास्क अवश्य ही पहनें। यदि किसी ग्राहक के पास मास्क न हों तो दुकानदार अपने ग्राहक को मास्क उपलब्ध करायें। सोशल डिस्टेनसिंग का पालन सुनिश्चित करवाए। निश्चित अंतराल में हाथ धोने के साथ ही सेनेटाइज भी करे। कैट सी.जी. चैप्टर लगातार कोरोना के प्रति जागरूकता के लिये बैनर, होर्डिंग्स, पोस्टर एवं सोशल मीडिया के द्वारा लगातार व्यापारियों एवं नागरिकों में जागरूकता फैला रही है। कैट सीजी चैप्टर ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि स्वयं व्यापारी उनके परिवार के सदस्य एवं उनके कर्मचारी सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। 


अन्य पोस्ट