कारोबार

सराफा एसोसिएशन बाजार व्यवसायिक संघ द्वारा वैक्सीनेशन शिविर
26-Jun-2021 5:55 PM
सराफा एसोसिएशन बाजार व्यवसायिक संघ द्वारा वैक्सीनेशन शिविर

रायपुर, 26 जून। रायपुर सराफा एसोसिएशन एवं सदर बाजार व्यवसायिक संध द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन शिविर को व्यापारी, परिवार, एवं कर्मचारी, हेतू 18+, 45+, 60+, के आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क व्यवस्था केन्द्र सरकार व छग शासन एवं छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के100 प्रतिशत टीकाकरण अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं नगर निगम के मार्गदर्शन में किया जा रहा हैं। 

इस अवसर पर नगर निगम जोन आयुक्त  लोकेश चन्द्रवंशी, पार्षद पति मुकेश कंदोई, नरेन्द्र दुग्गड़, उत्तम गोलछा, गुलाब जोसेफ, घनश्याम सोनी, महावीर मालू, दीपचंद कोटडिय़ा, सुरेश भंसाली, जितेन्द्र गोलछा, निलेश शाह, प्रवीण मालू, राजू कट्टा, विनय गोलछा, उपस्थिति हुए। 


अन्य पोस्ट